MENU

वाराणसी पब्लिक स्कूल में आयोजित होगा चतुर्थ अन्तरविद्यालयी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता-2022



 03/Nov/22

वाराणसी पब्लिक स्कूल के संस्थापक निदेशक स्व. श्याम नारायण पाण्डेय की 6वी. पुण्यतिथि पर आयोजित चतुर्थ अन्तरविद्यालयी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता-2022 आगामी दिनांक 17.11.2022 दिन बृहस्पतिवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर के प्रांगण में होना सुनिश्चित हुआ है। जिसका उद्घाटन प्रातः 11:00 बजे से किया जाना है। इस प्रतियोगिता में वाराणसी जनपद के कुल 150+ विद्यालय प्रतिभाग करेंगे व अब तक प्रतियोगिता में कुल 1248 बच्चों ने प्रतिभाग किया है। बनारस के इतिहास में यह अन्डर-19 ग्रुप की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है, इस प्रतियोगिता में लगभग 2000 बच्चों के प्रतिभाग करने की आशा है। प्रतिभाग करने की अंतिम तिथि 10.11.2022 है। इस ओलम्पिक खेल में कुल 11 खेल आयोजित हो रहे हैं, जिसके नाम व आयोजन स्थल के नाम संलग्न हैं। ज्ञात हो कि विगत वर्षों में भी वाराणसी पब्लिक स्कूल के द्वारा तीन बार ओलम्पिक खेल का आयोजन कराया जा चुका है जिसका नेतृत्व स्व. श्याम नारायण पाण्डेय जी ने स्वयं किया था जो काफी सफल रहा। ये सभी खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला ओलम्पिक संघ एवं समस्त खेलों के जिला संघ द्वारा संचालित होगा। इस संदर्भ में दिनांक 2 नवम्बर को प्रेस वार्ता हुई जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल व उपाध्यक्ष निलकांत गुप्ता एवं समस्त खेल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिसमें वुशु से गोपाल सेठ, शतरंज से विजय कुमार, ताइक्वांडो से नन्दलाल, आर्म रेसलिंग से विजय कुमार, रोलर स्केटिंग से मो. इसरार, नेट बॉल से रणविजय यादव, कबड्डी से अमित कुमार, योगासन से साधना जायसवाल, हैण्डबॉल से नवनीत सिंह, कराटे से दिलीप कुमार और बास्केटबॉल से विभोर एवं जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी सचिव शम्स तबरेज शम्पू' उपस्थित रहे। उक्त जानकारी अमित पाण्डेय उ.प्र. ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य व निदेशक वाराणसी पब्लिक स्कूल ने दी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6229


सबरंग