छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनियता की शपथ
‘सनबीम वीमेन्स कॉलेज’ वरूणा का नए शैक्षणिक सत्र आरम्भ हो चुका है एवं छात्र परिषद परम्परा का निवर्हन करते हुए नए पदाधिकारियों को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस शुभ अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ.दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन एवं ऑनरेरी निदेशक श्री हर्ष मधोक ने पदाधिकारियों को सम्मानित ध्वज प्रदान किये। जिन छात्राओं को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। हेड गर्ल:- श्रेया सिंह, वाइस हेड गर्ल:- गौरी कश्यप, हेड प्रीफेक्ट:- साक्षी भट्ट, एन.सी.सी. हेड:- दीपम सिंह, कल्चरल हेड:- रश्मि पाण्डेय, वाइस कल्चरल हेड:- खुशी मिश्रा, हेड साइबर स्क्वाड:- तनु यादव, स्पोर्टस कैप्टन:- ईशिता रूपाली, स्पोर्टस वाइस कैप्टन:- आयुशी सिंह, स्पोर्टस रिप्रेजेन्टेटिव :- खुशी सिंह, ईको सांइस क्लब प्रेसीडेन्ट :- तानिया मिश्रा, ईको सांइस क्लब वाइस प्रेसीडेन्ट :- प्रशस्ती, ईको सांइस क्लब सेक्रेटरी :- श्रुति कुशवाहा, लिटरेरी क्लब प्रेसीडेन्ट- श्रेया पटेल, लिटरेरी क्लब वाइस प्रेसीडेन्ट-यशस्वी, लिटरेरी क्लब सेक्रेटरी- गौरी सिंह, सोशल वर्क क्लब प्रेसीडेन्ट- हिमांशी श्रीवास्तव, सोशल वर्क क्लब वाइस प्रेसीडेन्ट- अक्षिता मिश्रा, सोशल वर्क क्लब सेक्रेटरी- नन्दिनी कोहली, स्टार्ट अप क्लब प्रेसीडेन्ट- शगुन सिंह, स्टार्ट अप क्लब वाइस प्रेसीडेन्ट- कीर्ति कृष्णन, स्टार्ट अप क्लब सेक्रेटरी-शिवांगी सिंह, अलुमनी सेल प्रेसीडेन्ट-अनुश्री द्विवेदी, अलुमनी सेल वाइस प्रेसीडेन्ट-मान्या श्रीवास्तव, एडोटोरियल सेल प्रेसीडेन्ट-अंशिका दीपक, एडोटोरियल सेल वाइस प्रेसीडेन्ट-आदित्य पाण्डेय, वीमेन डेवलपमेन्ट सेल प्रेसीडेन्ट-मान्या जयसवाल, वीमेन डेवलपमेन्ट सेल वाइस प्रेसीडेन्ट-पार्थवी शर्मा, हेल्थ एण्ड हायजीन इन्स्पेक्टर-साक्षी पाण्डेय, हॉस्टल रिप्रेजेन्टेटिव-अनिशा सिंह, एवं प्रीफेक्ट-निकिता, अनुष्का, हंसिका, स्वधा, शिवानी, हिमांशी, येशी, रिया एवं रूबिना थी। छात्र परिषद के इन पदाधिकारियों को महाविद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर डॉ.शालिनी सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अपने संदेश में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ.दीपक मधोक एवं निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने कहा कि छात्राओं के विकास व सशक्तिकरण के लिए छात्र परिषद का गठन बहुत आवश्यक है। यह छात्र परिषद छात्राओं में आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए जरूरी है। इस अवसर पर उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन एवं आनरेरी निदेशक हर्ष मधोक ने अपने वक्तव्य में कहा यह छोटे-छोटे कदम ही भविष्य का निर्माण करते है। अतः उत्कृष्ट विकास के लिए ऐसे जिम्मेदारियों का निर्वहन बहुत आवश्यक है। अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शालिनी सिंह ने दिया।