MENU

गड़ौली धाम 5 नवम्बर को 5 लाख दीपों से होगा जगमग



 31/Oct/22

तुलसी विवाह,भजन संध्या एवं अंतरराष्ट्रीय दीपोत्सव कार्यक्रम का 45 से अधिक देशों में होगा लाइव प्रसारण

गड़ौली धाम (काशी क्षेत्र) आगामी 5 नवम्बर, तुलसी विवाह के अवसर पर 5 लाख दीपों से रौशन होगा। इस अवसर पर धाम में आयोजित भजन संध्या और दीपोत्सव के अभूतपूर्व कार्यक्रम का 45 से भी अधिक देशों में लाइव प्रसारण होगा।

धाम में वैदिक परंपरानुसार देवोत्थान एकादशी को तुलसी विवाह के अवसर पर भजन संध्या और अंतरराष्ट्रीय दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस हेतु धाम को रंगोली से सजाया जाएगा।

ओएस बालकुन्दन फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी सुनील ओझा के मार्ग दर्शन में यह उत्सव 5 नवम्बर को सायँ काल 4 बजे से प्रारंभ होगा इसके पूर्व अपरान्ह 3 बजे शालिग्राम बारात हनुमान मंदिर से निकलकर गड़ौली धाम के लिए प्रस्थान करेगी।

कार्यक्रम को मूर्तरूप देने के लिए गड़ौली धाम में तैयारियां जोरों पर है। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि कार्यक्रम में मिर्जापुर,काशी,भदोही एवं प्रयागराज से श्रदालुओ के बड़ी संख्या में पहुंचने की सूचना पर श्रद्धालुओं की सुविधा के मुकम्मल इंतजाम किए गए है इसके साथ ही बरैनी घाट से केवट घाट गड़ौली तक नाव द्वारा परिवहन की व्यवस्था भी की गई है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8830


सबरंग