MENU

बिना सूचना दिए रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के फैक्ट्रियों लाइन काटने पर आकरोश : अध्यक्ष देव भट्टाचार्य



 31/Oct/22

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों की पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के साथ बैठक भिखारीपुर स्थित कार्यालय में हुई, बैठक में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि दीपावली के बाद फैक्ट्रियों के खुलते ही बिना सूचना दिए अधिशासी अभियंता चंदौली द्वारा कई फैक्ट्रियों में करंट बिल का बकाया दिखाकर लाइन काट दिया गया जो कि उद्योग हित में गलत था।

रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन इस कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग किया

साथ मे अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर की मांग किया, क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों को लोड बढ़ाने या नए कनेक्शन लेने में असुविधा हो रही है , साथ में उद्यमियों के पूर्व के जमा सिक्योरिटी राशि पर पिछले कई वर्षों से ब्याज भी नहीं मिला है, इसे तत्काल उद्यमियों को दिलाने की माँग रखी गई।

महामंत्री सतीश गुप्ता ने रामनगर फेज 2 के समस्त बिजली के खंबो के तारो को ऊपर करवाने की माँग किया क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र मे सीसी रोड बनने के उपरांत ट्रकों को फैक्टरियों के अन्दर ले जाने पर हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

उपरोक्त बिंदुओं को सुनने के उपरांत प्रबंध निदेशक ने समस्त बिन्दुओ पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

उद्यमियों में मुख्य रूप से सतीश गुप्ता, चंद्रेस्वर जायसवाल, हरिवंश सिंह, पंकज बिजलानी,जय प्रकाश पांडेय, वीरेन्द्र यादव, त्रिभुवन सिंह, विनोद गुप्ता, अमित गुप्ता, राकेश अग्रवाल,अजय राय, भरत जोतवानी, संजय लखमानी, विनोद मथुरा, केडी मिश्रा, आदि बहुत संख्या में उधमी उपस्थित थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2347


सबरंग