शनिवार को सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा धन त्रयोदशी के अवसर पर बजरंगबली की पूजा अर्चना के बाद भोग में खिचड़ी, मिष्ठान एवं फल आदि अर्पित कर, प्रसाद चौक स्थित प्रतिष्ठान ‘‘कन्हैयालाल गुलालचन्द्र सर्राफ’’ के सामने बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थियों में वितरित किया गया। जिसमें नागरिकों व्यापारियों, श्रमिकों एवं ‘‘बाबा विश्वनाथ धाम’’ को आने वाले भक्तों ने पूर्ण श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण के दौरान संस्था के सहयोगी गिरधर अग्रवाल (मद्रास क्लाथ स्टोर) एवं नगर के प्रतिष्ठित युवा चिकित्सक डा. हर्षित जैन ने सभी श्रद्धालुओं को पूर्ण श्रद्धा से प्रसाद वितरित किया। उन्होने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए बताया कि आज धनतेरस के पवित्र पर्व पर इस पुनीत कार्य का अवसर मिला है इस बात की हमें खुशी है। इधर से आने-जाने वाला प्रत्येक व्यक्ति प्रसाद प्राप्त कर भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण करता दिख रहा है। प्रातःकाल की बेला में सम्पन्न होने वाले इस प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आनन्द जो लोग यहां उपस्थित हैं और इस कार्य में अपनी सहभागिता दे रहे हैं वही अनुभव कर सकते हैं।यह कार्य प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायी है। संकल्प संस्था सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया कि आज धन त्रयोदशी के पवित्र पर्व पर विशेष रूप से बजरंगबली को भोग लगाकर सर्वकल्याण की मंगलकामना के साथ प्रार्थना की गयी। इस पुनीत कार्यक्रम के स्थायी संचालन का आप सभी समर्थ जनों के सहयोग के बिना संम्भव नही है। हमें विश्वास है कि सभी का सहयोग इस पुनीत कार्य के लिए संस्था को प्राप्त होता रहेगा। जिससे लोग सदैव लाभान्वित होते रहेंगे।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से आलोक जैन, लव अग्रवाल, विष्णु कुमार जैन, अभय, प्रमोद, अमित, भैयालाल, मनीष उपस्थित रहे।