दीपावली के पावन पर्व पर सुरक्षित व प्रदूषण दीपावली त्यौहार मनाने के लिये काशी के प्रमुख चिकित्सकों ने जन जागरूकता अभियान चलाया है। भाजपा काशी क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक व लक्ष्मी हास्पिटल के प्रबंधक डॉ. अशोक राय ने लोगों से अपील किया है कि दीपावली के मौके पर खुद सुरक्षित रहते हुए दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए त्यौहार की खुशियां मनायें। डॉ. अशोक ने तेज आवाज वाले पटाखों से गर्भवती महिला, बुर्जुगों और सड़कों पर होने वाली दुर्घटना के समस्याओं पर विशेष चर्चा की। उन्होंने साथ ही लोगों से अपील किया है कि तेज आवाज व प्रदूषण करने वाले पटाखों को न जलायें तथा सभी लोग मिटटी की दीया का ही इस्तेमाल करें।
हम लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पूरी दुनिया को वातावरण संरक्षण का सन्देश दें, वहीं सह संयोजक डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इको फ्रेंडली पटाखों का इस्तेमाल करने की सलाह दी।
डेंटल एसोसिएशन के सचिव डॉ. अमर अनुपम ने बताया कि पटाखों से निकलनेवाले बारूद वातावरण को काफी हानि पहुंचाते हैं, जिससे अस्थमा के मरीजों को काफी परेशानी होती है। वहीं पटाखों की आवाज नवजात शिशुओं के लिये भी हानिकारक है।
आयोजित प्रेसवार्ता में लक्ष्मी हॉस्पिटल के यूनिट हेड डॉ. राजीव कुमार, आशुतोष पांडेय, डॉ. एल बी मौर्या, डॉ. नवीन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।