MENU

अभिनेता सुब्रत दत्ता व अभिनेत्री सेनजुति रॉय मुखर्जी सर्वश्रेष्‍ठ पुरस्कार से पुरस्‍कृत



 19/Oct/22

श्री नागरी नाटक मंडली में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में आठ हिंदी फिल्मों का प्रदर्शन किया  गयाI जिसमें अज्जू- डायरेक्टर रामजी बालीगार्ड लव पाइप- अभिषेक ब्रह्मचारी, द वर्ड्स इन माय ड्रीम्स- अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, बरखा त्रेहान की वन साइड लव, ओमा द अक्क की चिकन दोस्त, सुशांत मिश्रा की Josef-Born in Grace,  निशांत नथुराम गोडसे द्वारा निर्देशित रंगीले फंटर जो कि मराठी भाषा में थी I इसके अलावा एक स्पेनिश फिल्म सीसीफो डायरेक्टर मर्केल गोईकोईटेक्साऑस्ट्रीया से आई अंग्रेजी भाषा में डब Elysium Hernalsiense भी प्रदर्शित की गईl इन सभी फिल्मों को दर्शकों ने काफी सराहाI इस अवसर पर मणिकर्णिका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर सुमित मिश्रा ने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल बनारस के लोगों के लिए है जो भी युवा फिल्म निर्माण के विषय में कुछ समझना या सीखना चाहते हैं उनके लिए यह फेस्टिवल हैl

इस पूरे चार दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान प्रतिदिन फिल्म निर्माण संबंधी अलग-अलग विषयों पर मास्टर क्लास भी आयोजित की गई, जिसमें फिल्म निर्माण से संबंधित बारीकियों को विस्तार से बताया गयाI

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 4 दिनों के दौरान प्रदर्शित फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया जिसमें पूर्वांचल कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार चंद्र शेखर कपूर जी द्वारा चलो प्रकाश की ओर को दिया गया, द्वितीय पुरस्कार मनीष खत्री द्वारा इनफेक्टेड फिल्म को दिया गया तथा तृतीय पुरस्कार मेराज सिद्दीकी द्वारा इंटरनल कनफ्लिक्ट को दिया गया। इसी क्रम में लघु फिल्मों में उत्कृष्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवार्ड संगीता मिश्रा द्वारा ट्रस्ट मी फिल्म को दिया गया, ज्यूरी अवार्ड जयनाथ देशमुख द्वारा ग्रीन कमांडोज ऑफ इंडिया फिल्म को दिया गया, स्पेशल फेस्टिवल मेनशन डॉ रवि शंकर त्रिपाठी द्वारा डोव्या फिल्म को दिया गयाबेस्ट एक्टर का पुरस्कार सुमन पाठक द्वारा ट्रस्ट मी फिल्म के प्रशांत नारायणन को दिया गयाl

फीचर फिल्म में बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवार्ड सनबीम शिक्षण समूह के निदेशक दीपक मधोक द्वारा नोइ फिल्म को दिया गया, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का पुरस्कार बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर द्वारा दहनं फिल्म को दिया गया, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार डॉ संजय मेहता द्वारा दहनं फिल्म के  एक्टर आदित्य ओम को दिया गया, स्पेशल फेस्टिवल मेंशन पुरस्कार श्रुति पंवर द्वारा अंडमान फिल्म को दिया गया, स्पेशल फेस्टिवल मेंशन  सीमा देसाई द्वारा आई एम सिन्नर को दिया गया, बेस्ट एक्टर का अवार्ड फेस्टिवल के डायरेक्टर सुमित मिश्रा द्वारा जोसेफ फिल्म के सुब्रत दत्ता को दिया गया, बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड डॉ अजीत सैगल द्वारा बंगला फिल्म सील मोहर के सेनजुति रॉय मुखर्जी को दिया गया, बेस्ट फॉरेन फीचर फिल्म का अवॉर्ड प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायिका सोमा घोष द्वारा Elysium Hernalsiense को दिया गयाl

समारोह में प्रमुख रूप से सोमा घोष, श्रुति पंवर, सीमा देसाई, जैन देशमुख, राजीव रंजन, दीपक मधोक, बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर सचिन मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। समापन समारोह में सुभंकर घोष द्वारा निर्देशित फिल्म यादें बिस्मिल्लाह की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई जिसको दर्शकों ने काफी सराहा एवं पसंद कियाl इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर सुभंकर घोष ने कहा यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि हमको भारत रत्न से सम्मानित बिस्मिल्लाह साहब की जीवनी पर एक फिल्म बनाने का मौका मिला I हमारा प्रयास रहा है कि उनकी जीवनी को एक छोटी सी फिल्म में समेट पाए और फिल्म के प्रोड्यूसर सोमा घोष जी का कहना था की ,चुकी बिस्मिल्लाह खां हमारे गुरु रहे हैं अतः यह फिल्म हमारी तरफ से उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में प्रस्तुत है।

फिल्म फेस्टिवल समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती सोमा घोष ने कहा कि पहली बार बनारस में आयोजित हो रहे इस फिल्म फेस्टिवल में मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है और आगे आने वाले दिनों में लोगों के लिए यह प्रेरणा स्रोत का काम करेगा और फिल्म निर्माण में जो लोग कुछ सीखना चाहते हैं या फिर नया करना चाहते हैं उनके लिए मील का पत्थर साबित होगाl समारोह के अंत में श्री नगरी नाटक मंडली के सचिव डॉ. अजीत सैगल ने सभी का धन्यवाद प्रकाश  किया एवं अगले वर्ष होने वाले मणिकर्णिका फिल्म  फेस्टिवल के तिथियों  (13,14 एवं 15 अक्टूबर) की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी एवं अनंदिता माथुर ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7403


सबरंग