MENU

मणिकर्णिका अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह, के तीसरे दिन गुजराती फिचर फिल्म ‘कोठी 1947’ हुई



 17/Oct/22

मणिकर्णिका फिल्म फ़ेस्टिवल ट्रस्ट एवं नागरीनाटक मंडली ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मणिकर्णिका अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह, के तीसरे दिन की शुरुआत गुजराती फिचर फिल्म कोठी 1947’  से हुई जिसके निर्देशक प्रसाद गोवंडी हैं। प्रसाद गोवंडी टेलीविजन की दुनिया में एक सफल नाम हैं और मधुबाला,सम्राट अशोक, बेटियाँ और सौभाग्य व तीभवः जैसे मेगा सीरियल का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म कोठी 1947 पीरियड फिल्म है और कथानक बहुत ही मार्मिक है।फिल्म के कई दृष्य में दर्शकों की आँख नम हो गयी। इसी क्रम में आगे मराठी फिल्म गुल्हर का भी प्रदर्शन किया गया जिसके कथानक एवं अभिनय को दर्शकों ने खूबस राहा।

समारोह के अंतिम सत्र में अप्रवासी निर्देशक जय डोगरा की फिचर फिल्म “I am Sinner” का प्रदर्शन किया गया। 2 घंटे 23 मिनट की इस फिल्म को बनारस में फ़िल्माया गया है और पाँच मुख्य पात्रों के अलाव बाक़ी के सभी 120 कलाकार बनारस के हैं। फिल्म के प्रदर्शन के बाद फिल्म के निर्माता मिलिंडाब, डोगरा एवं निर्देशक जय डोगरा ने दर्शकों के साथ अपना विचार साझा किया।

भारत में महिलाओं के प्रतिभेदभाव को दर्शाती इस फिल्म को अब तक लगभग 150 से ऊपर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।जिसमें कई बनारस के कलाकारों को पुरस्कृत किया गया।

प्रतिदिन होने वाले मास्टर क्लास में आज धर्म और सिनेमा पर आध्यात्मिक गुरु एवं निर्देशक स्वामी ओमादअक़ के साथ डॉ.रतिशंकर त्रिपाठी,वंस्वेतांक ने चर्चा किया।धर्म और सिनेमा के बीच सम्बंध पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें दर्शकों ने भी हिस्सा लिया। कल समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण विशेष अतिथी में बनारस घराने की गायिका पद्मश्री डॉ.सोमाघोष,निर्देशक शुभांकर घोष, भिनेत्री श्रुतिपनवर, सनबीम शिक्षण समूह के निदेशक डा.दीपक मधोक, ऐक्टिविस्ट बरखा त्रेहान हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रीआ के निर्देशक बर्न्हार्ट कम्मेल भी कल उपस्थित रहेंगे और उनके द्वारा निर्देशित फिल्म का प्रदर्शन भी कल किया जाएगा।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4847


सबरंग