MENU

सनबीम कॉलेज भगवानपुर को मिला NAAC "A" ग्रेड



 13/Oct/22

पहले चक्र में ही नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउन्सिल द्वारा दिया गया “A ग्रेड

सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन, भगवानपुर, वाराणसी को प्रथम चक्र में ही नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउन्सिल (नैक) द्वारा प्रतिष्ठित "A" ग्रेड प्रदान किया गया है । सन 2000 में स्थापित सनबीम कॉलेज भगवानपुर का उद्देश्य शुरू से ही छात्राओं के रचनात्मक व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना रहा है | सनबीम कॉलेज छात्राओं के शैक्षणिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास पर ध्यान केंद्रित करता है, ताकि वे आज की चुनौतियों का सामना कर सकें, जिसका आधार भारत की सांस्कृतिक विरासत में मजबूती से निहित है। कॉलेज के योग्य और उत्साही शिक्षक, शिक्षण और अनुसंधान के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहे हैं | गत 28 व 29 सितंबर 2022 को 3 सदस्यीय नैक पियर टीम के निरीक्षण व सत्यापन के उपरांत आज सनबीम कॉलेज भगवानपुर की ग्रेडिंग नैक द्वारा जारी किया गया। नैक द्वारा प्रदत प्रतिष्ठित "A" ग्रेड सनबीम कॉलेज की गुणवत्ता युक्त शिक्षण प्रणाली की प्रतिबद्धता, सनबीम कॉलेज से जुडी हजारो परिवार का प्रेम व सहयोग एवं विगत 2 वर्षो से कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों व मैनेजमेंट की अथक मेहनत का फल है। महाविद्यालय की इस उपलब्धि में महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अमित कुमार के नेतृत्व में संचालित आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (IQAC) का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डा.दीपक मधोक व निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने इस अवसर पर कॉलेज के सभी कर्मचारियों को एक टीम की तरह काम करने की प्रशंसा की साथ ही इस उपलब्धि पर बधाई दी एवम कहा की महाविद्यालय ने पूरे पूर्वांचल में उत्कृष्टता का नया मानक स्थापित किया है। समूह की सह निर्देशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, महाविद्यालय की प्रशासिका डॉ.मधुलिका सिंह एवम प्राचार्या डॉ.विभा श्रीवास्तव ने महाविद्यालय की पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी एवम आगे भी उत्कृष्टता के नए मानको को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7946


सबरंग