मण्डलायुक्त एवं प्रभारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रबंध समिति के साथ समीक्षा बैठक की गयी। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में एमपी हॉल नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को नामित करते हुए एक हॉल बनाने का प्रपोजल तैयार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय नीधि से पीने के पानी की व्यवस्था करने की भी निर्देश दिया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय में लड़के और लड़कियां हेतु परामर्शदाता की व्यवस्था की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि परामर्शदाता की, विशेष रूप से लड़कियों से संबंधित परामर्शदाता की व्यवस्था की जाए और साथ ही प्रत्येक माह साइकोलॉजिकल संबंधी कैम्प लगाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में साफ़ सफाई की व्यवस्था करने तथा आस पास विद्यालय परिसर में कहीं भी पानी जमा न हो पाये और पूरे परिसर में फागिंग एवं केमीफास्ट का झिड़काव करने का निर्देश दिया।