हर साल, 13 अक्टूबर का दिन पूरी दुनिया विश्व दृष्टि दिवस (वर्ल्ड साइट डे) के रूप में मनाती है। जिसका लक्ष्य लोगों को आंखों की सेहत के बारे में बताना और जागरूक करना है। सुरक्षात्मक कदम उठाने, नियमित जांच, उपचार और जरूरी परहेज से आंखें लंबे समय तक स्वस्थ रह सकती हैं। आजकल लोगों की दिनचर्या ऐसी हो चुकी है कि उनका पूरा दिन लैपटॉप और फोन पर गुजरता है और ये आंखों के सेहत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन रहा है। इससे होने वाली समस्याएं बड़ों में ही नहीं उन बच्चों में भी दिखाई दे रही हैं, जो फोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। विश्व दृष्टि दिवस (वर्ल्ड साइट डे) पर आंखों के प्रति जागरूक करने के लिए डॉ. अरुण कुमार गुप्ता (नेत्र विशेषज्ञ, उमाप्रेम नेत्रालय) ने अपने सभी कर्मचारियों व स्थानीय लोगों के साथ उमाप्रेम नेत्रालय, चितईपुर से भिखारीपुर होते हुए सुंदरपुर तक जागरूकता रैली निकले कर लोगों को जागरूक किया।
रैली निकालने का मुख्य संदेश यही था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आंखों में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाए जिससे उनकी रोशनी अधिक उम्र तक बरकरार रहे।