MENU

अधिवक्ताओं ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि



 11/Oct/22

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में आज सुबह (10 अक्टूबर) को निधन हो गया है। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। वहीं वाराणसी कचहरी स्थित दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में मुलायम सिंह यादव व अधिवक्ता स्व लवली श्रीवास्तव के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्व मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व और कृतत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव की मृत्यु से भारतीय राजनीति की एक विचारधारा का अन्त हो गया है, उनका आम आदमी के साथ सीधा जुड़ाव ही उन्हें अन्य राजनेताओं से अलग करता है। दी सेंट्रल बार एसोसिएशन व दी बनारस बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से शोक प्रस्ताव पारित कर अधिवक्ताओं ने आज सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहे। शोकसभा की अध्यक्षता दी सेंट्रल बार के अध्यक्ष मोहन यादव व संचालन महामंत्री अश्वनी कुमार राय ने किया। शोक सभा में प्रमुख रूप से दी बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पं धीरेन्द्र नाथ शर्मा, हरिशंकर सिंह, अवधेश कुमार सिंह, अनुज यादव, सुनील चौहान, मिथलेश श्रीवास्तव, अशोक सिंह दाड़ी, प्रेमशंकर पांडेय, अशोक सिंह धरहरा, मुन्ना लाल यादव, राम प्रवेश सिंह, मुरलीधर सिंह, नित्यानंद राय, डीएन यादव, डाॅ उमाकांत यादव, अवनीश सिंह, राजेश गुप्ता, भैया लाल कन्नौजिया आदि अधिवक्तागणो ने अपने विचार व्यक्त किए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8585


सबरंग