चोलापुर विकासखंड के अंतर्गत संविधान एवं अस्तित्व को लेकर बालिका दिवस कार्यक्रम किया गया वर्तमान समय में बालिकाओं के अस्तित्व एवं सामाजिक कुर्तियों के कारण उनके नेतृत्व को आगे बढ़ने से कैसे रोका जा रहा है था संविधान प्रदत्त अधिकारों को नहीं मिल रहा है इनके नेतृत्व के नाम पर उनके शिक्षा भी कोटे की शिक्षा बन कर रह जा रही है उनको खड़ा करने के लिए समाज पीछे खड़ा रहता है और उनके अस्तित्व को गर्भ में मारने का कोशिश किया जा रहा है संविधान के तहत जो मूल अधिकार मूल कर्तव्य दिए गए हैं वह हाशिए पर हैं सामाजिक रीति रिवाज सामाजिक मूल्यों से इतना जोड़ा जा रहा है उससे बाहर निकल कर अपने नेतृत्व के बारे में कुछ सोच सकें कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सभा स्थाई समिति के द्वारा किया गया था कार्यक्रम बबिया ताड़ी मुनारी रौना खुर्द गौरा, रोना कला कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ताड़ी धर्मेंद्र संथारा धर्मशिला प्रदीप राममूरत किशोरी संगठन से रोशनी अंजनी अवंतिका रितु रानी की भागीदारी कार्यक्रम में लोक चेतना समिति से माला निशा सीमा फातिमा रुखसाना बंदना सूबेदार की भागीदारी रही कार्यक्रम में सैकड़ों लोग की भागीदारी रही।