MENU

जनसमस्याओं की सुनवाई और समाधान हमारी पहली प्राथमिकता : डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु



 11/Oct/22

योगी सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई की जिसमें फरियादियों की भारी भीड़ रही। मंत्री जी ने सभी फरियादियों को पर्याप्त समय दिया और फरियादियों की सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया। पांच घण्टे से भी ज्यादा समय तक जनसुनवाई में ज्यादातर मामले जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से संबंधित आये। इनमें पट्टीदारी विवाद, आपसी विवाद, पारिवारिक विवाद व जमीन से संबंधित मामले में सुनवाई हुई।

इस दौरान कई मामले सड़क निर्माण, पेयजल और कॉलेज में प्रवेश संबंधी आया, जिसका उन्होंने प्राथमिकता पर निस्तारण किया। प्राप्त शिकायतों व प्रार्थना पत्रों में-आजमगढ़ मसीरपुर निवासिनी मीना देवी द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब होने पर जिन डॉक्टरों द्वारा ईलाज कराया गया उनके घोर लापरवाही के कारण उनकी बेटी की मौत हो गई और अस्पताल प्रबंधन मामले में लीपापोती कर रहा है। वहीं बेनियाबाग निवासी दिलीप जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि पुराने रिक्शा स्टैंड के पास उसका ढाबा है जिसे नगरनिगम द्वारा जीर्णोद्धार के नाम पर खाली कराने का दबाव बनाया जा रहा है और नगर निगम द्वारा जीर्णोद्धार के बाद उसे नये दुकान का आवंटन करने के लिए कोई लिखित आश्वासन भी नही दिया जा रहा।

मंत्री दयालु ने द्वारा जनसुनवाई के दौरान अनेक लोंगो के मामलो का निस्तारण संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल प्रभाव से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। जनसुनवाई में मंत्री जी के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी समेत महानगर सह मीडिया प्रभारी शैलेंद्र मिश्र सोनू, एडवोकेट कौशल मिश्रा, पूर्व पार्षद दिलीप यादव, सौरभ पाठक एवं अविनाश उपाध्याय आदि का विशेष सहयोग रहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2690


सबरंग