बस ड्राईवरों व कंडक्टरो ने जाना बाल सुरक्षा नियम
सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में ट्रांसपोर्ट विभाग की कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों ने बस ड्राईवरों व कंड़क्टर को बाल सुरक्षा से जुड़े हुए नियमों को समझाया व बताया।
क्षेत्रीय महिला सब इंस्पेक्टर भारती गुप्ता ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में बच्चो की सुरक्षा सुनिश्चित करने लिए प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाएं जा रहे है । स्कूल ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को उनकी जिम्मेदारी समझनी होगी। बच्चों की सुरक्षा और सही देखभाल से उनकी शिक्षा में मदत मिलेगी। भारती गुप्ता ने आगे कहा कि नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है और इसी से सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
इंस्पेक्टर सत्यम यादव ने ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मचारियों को सावधानी बरतने की चेतवानी दी और कहा कि अनुचित कार्यो हेतु प्रशासन द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट विभाग से अमित कुमार सिंह व तरुण श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित रहे।