MENU

गंगा नदी में डूबते महिला को एनडीआरएफ ने बचाया



 08/Oct/22

वाराणसी के विश्वसुंदरी पुल से गंगा नदी के गहरे पानी में एक महिला कूद गई एवं डूबने लगी। इसी बीच बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय से प्रशिक्षण सत्र के बाद लौट रही 11 एनडीआरएफ रेस्कुएर्स की एडीआरसी टीम ने यह घटना देखी और महिला को बचाने के लिए दौड़ पड़ी। डूब रही महिला के जीवन की रक्षा के लिए एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स ने गहरे पानी में छलांग लगाई और महिला को बचा कर सुरक्षित बाहर निकाला। बाहर निकालने पर यह पाया गया कि डूबने के दौरान महिला ने बहुत सारा पानी पी लिया था। एमएफआर प्रशिक्षित एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुये अस्पताल पूर्व उपचार देकर महिला द्वारा डूबने के दौरान अत्यधिक पीये पानी को निकाला, जिसके बाद उसे होश आया और महिला के जीवन को बचा लिया गया। एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स द्वारा वाइटल्स की जाँच की गई और उसे आगे के उपचार के लिए निकटतम अस्पताल ले जाया गया।

डूब रहे महिला का नाम- रानी, पत्नी श्याम बिहारी, आयु 35 वर्ष निवासी गाँव-पोस्ट- चितईपुर, जिला- वाराणसी (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली हैं। मानव सेवा में समर्पित एनडीआरएफ की कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित कार्यवाही से महिला की जान बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ के कार्य की बहुत सराहना की और महिला ने भी धन्यवाद प्रकट किया।

कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के द्वारा महिला के जीवन को बचाने  हेतु तथा त्वरित कार्यवाई एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिये एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स की सराहनाक की गई साथ ही उन्होंनो आम लोगों से भी अपील किया की जीवन बहुत महत्वपूर्ण है, इस प्रकार से अपने जीवन को खतरे में ना डालें जिससे स्वयं सहित पूरे परिवार को मुसीबतों का सामना करना पड़े।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8964


सबरंग