सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने स्वच्छता अभियान, गीत गायन, कविता, निबंध आदि गतिविधियों में भाग लिया और उन्होने गांधी जी के महान जीवन और व्यक्तित्व के बारे में जाना। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रावास में उपस्थित छात्र–छात्राओं ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। अपने संदेश में विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि महान व्यक्तित्व के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है। उनके आदर्शो को अपना कर अपना जीवन सफल बनाया जा सकता है। वर्चुअल माध्यम से छोटे बच्चों ने गांधी जी व शास्त्री जी के स्वरुप की वेशभूषा धारण कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया साथ ही बड़े बच्चों ने निबंध, कविता व गांधी जी के जीवन से जुड़े हुए संदेशो को कलाकृति के माध्यम से प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुन्दर बजाज, निदेशक अनिल के जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य उपस्थित रहे।