MENU

आर.एस वर्ल्‍ड स्‍कूल में डांडिया व गरबा नृत्‍य पर जमकर थिरके बच्‍चे



 01/Oct/22

बच्‍चों की मनोहारी प्रस्‍तुतियों ने मन को मोहा

आरएस वर्ल्‍ड स्‍कूल में दशहरा उत्‍सव धूमधाम से मनाया गया। दशहरा महोत्‍सव के दौरान श्रीराम और और रावण युद्ध उपरांत रावण का प्रतीकात्‍मक पुतला दहन करके अधर्म पर धर्म की जीत का संदेश दिया। रंग बिरंगे परिधानों में सजे बच्‍चों ने डांडिया गरबा नृत्‍य प्रस्‍तुत कर मॉं दुर्गा की आराधना की वही नन्‍हें-मुन्‍ने बच्‍चों ने रंगारंग सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियों से सबका मन मोह लिया।

स्‍थानीय राजा तालाब स्थित आर.एस.वर्ल्‍ड स्‍कूल में नवरात्र के छठे दिन दशहरा महोत्‍सव की धूम रही भव्‍य समारोह का शुभारंभ मुख्‍य अतिथि स्‍कूल की चेयरमैन अंजू जायसवाल ने मां सरस्‍वती पूजन के बाद दीप प्रज्‍वलित कर किया। उन्‍होंने नवरात्र और दशहरा की महिला का वर्णन करते हुए छात्र-छात्राओं को दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी कहा कि दशहरा ना केवल असत्‍य पर सत्‍य की जीत का पर्व है बल्कि पाप पर पुण्‍य की जीत का प्रतीक भी है उन्‍होंने कहा कि दशहरा ना केवल इस पावन पर्व पर हमें अपने मन में छिपी बुराइयां रूपी रावण का भी दहन करना चाहिए। समारोह के विशिष्‍ट अतिथि स्‍कूलके वाइस चेयरमैन आयुष जायसवालने सभी छात्र-छात्राओं को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्‍होंने कहा कि यह पर्व वीरता आदर्श मैत्री के साथ भक्ति भावना जैसे उच्‍च गुणों की भी प्रेरणा देता है। सांस्‍कृतिक समारोह दौरान हाथों में डांडिया  आंखों में चमक थप थप करते आगे पीछे जाते कदम भक्ति संगीत मधुर रस लिए कानों में जैसे ही प्रवेश किया बच्‍चों के कदम अपने आप थिरकने लगे आकर्षक परिधानों में सजे बच्‍चों ने मनोहारी डांडिया व गरबा नृत्‍य प्रस्‍तुत कर मां दुर्गा की आराधना की बच्‍चों ने ऐसा भावपूर्ण नृत्‍य प्रस्‍तुत किया कि पूरा माहौल सकारात्‍मक ऊर्जा से भर गया समारोह दौरान श्रीराम रावण युद्ध का मंचन किया गया। तत्‍पश्‍चात रावण के प्रतीकात्‍मक पुतले का दहन होते ही श्रीराम के जयघोष से परिसर गूंज उठा इसके पूर्व कन्‍या भ्रूण हत्‍या शीर्षक पर लघु नाटिका की भावपूर्ण प्रस्‍तुति ने खूब वाहवाही लूटी वही छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्‍तुत किए गए विविध रंगारंग मनोहर मनोहर प्रस्‍तुतियों ने अभिभावकों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया समारोह को सफल बनाने में स्‍कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा इस मौके पर स्‍कूल के सभी छात्र-छात्राएं अभिभावक सहित नगर के तमाम गणमान्‍य नागरिक मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1513


सबरंग