MENU

सनबीम कॉलेज फॉर विमेन में दो दिवसीय नैक (NAAC) टीम का निरीक्षण सम्पन्न



 01/Oct/22

भगवानपुर स्थित सनबीम कॉलेज फॉर विमेन में बैंगलूरू से आई नैक की तीन सदस्यीय पीयर टीम द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया गया। नैक पीयर टीम की अध्यक्षता प्रो.सुरेन्द्र गाखड़, कुलपति इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय,  रेवाड़ी,  हरियाणा ने किया। जबकि प्रो.वाई. वी.रामी रेड्डी,  विश्वेश्वरा कॉलेज,  तिरूपति,  आंधप्रदेश ने टीम के समन्यंवयक रहे । प्रो.सुषमा हस्वीन्स प्राचार्या, किन्हावली कॉलेज किन्हावली,  महाराष्ट्रा ने सदस्य के रूप में सहयोग प्रदान किया। निरीक्षण के समापन सत्र में कॉलेज की प्राचार्या डॉ.विभा श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। उपस्थित नैक पीयर टीम के सदस्यों ने कॉलेज के द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यो को सराहा एवं बहुमूल्य सुझाव भी दिये। धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता सुनश्चयन प्रकोष्ठ (आई.क्यू.ए.सी.) के समन्वयक डॉ.अमित कुमार ने टीम के बहुमूल्य सुझावों को भविष्य में क्रियान्वित करने का संकल्प लिया। सभा में महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यों के रूप में अध्यक्ष डॉ.दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, सह-निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप मुखर्जी, महाविद्यालय की प्रशासिका डॉ.मधुलिका सिंह एवं पी.आर.ओ.रंजीत झा समस्त शिक्षकगणों के साथ उपस्थित रहें।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1565


सबरंग