आर एम वर्ल्ड स्कूल के तत्वावधान में परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जहॉ एक और जिले की 21 आंगनबाड़ी कार्यकित्रियों को सम्मानित किया गया।वहीं दूसरी ओर शिक्षण संस्थान द्वारा एक आंगनबाड़ी केन्द्र को गोंद लेने की घोषणा की गई समारोह दौरान डिजिटल बोर्ड पर लघु पिफल्म दिखाकर छात्र-छात्राओं को आंगनबाड़ी केंद्र की उपयोगिता व महत्व के बारे में जानकारी दी गई साथ ही कुपोषण को जड़ से मिटाने का संकल्प भी लिया गया। शारदीय नवरात्र के दौरान राजा तालाब खजूरी स्थित आर एस वर्ल्ड स्कूल में मातृ शक्तिका आहवान किया गया। समारोह दौरान मातृशक्ति की प्रतिमूर्ति आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आर एस वर्ल्ड स्कूल के वाइस चेयरमैन आयुष जायसवाल ने मौजूद सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का स्वागत एवं उनके सेवा कार्यो की सराहना करते हुए जिले की एक आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेने की घोषणा की उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के देखभाल की सारी जिम्मेदारी संस्था की होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र पर पुष्टाहार से लेकर बच्चों के खिलौने आदि की व्यवस्था संस्थान करेंगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मॉं दुर्गा ने महिषासुर का मर्दन किया था ठीक उसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों माता स्वरुप, शक्ति स्वरूप कुपोषण को जड़ से मिटाने का दिन रात प्रयास करती है।
इस पूर्व समारोह का शुभारंभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया समारोह दौरान विद्यार्थियों ने कार्यकत्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिक सुनीता एवं सूर्या ने संयुक्त रूप से किया इस मौके पर शिक्षण संस्थान के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।