भारतीय रेल द्वारा मनाए जा रहे ‘हिंदी पखवाड़ा’ के अंतर्गत नई दिल्ली स्थित रेल भवन के सम्मेलन कक्ष में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीके त्रिपाठी की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राजभाषा नीति के प्रचार-प्रसार मे सराहनीय भूमिका निभाने के लिए राजभाषा पदक प्रदान किए गए।
इस समारोह के दौरान बरेका के मुख्य अभिकल्प इंजीनियर/ विद्युत, पवन प्रिय राजू को मुख्य विद्युत इंजीनियर/ निरीक्षण एवं हीरेन्द्र सिंह राणा प्रमुख मुख्य इंजीनियर बरेका को अपर मण्डल रेल प्रबंधक इन्फ्रा, आगरा मंडल, उत्तर मध्य रेलवे रहते हुए वर्ष 2020 के दौरान भारत सरकार की राजभाषा नीति के प्रचार-प्रसार में सराहनीय भूमिका निभाई एवं अपना अधिकांश कार्य हिंदी में संपादित करने तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सरकारी कामकाज संघ की राजभाषा हिंदी में करने के लिए प्रोत्साहित किया। भारतीय संविधान में निर्धारित राजभाषा कार्यान्वयन के महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वाह करने के उपलक्ष्य मे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीके त्रिपाठी ने दोनों अधिकारियों को रेलमंत्री राजभाषा रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस सम्मान से समस्त बरेका परिवार अभिभूत है।