काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में दिसंबर 2021 में फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर पूरे विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन चल रहा था। जिसको लेकर छात्रों नें संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में धरना प्रदर्शन कर रहे थे, तभी संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शान्ति लाल सालवी के साथ कुछ छात्रों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके ऊपर हमला कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। जिसको लेकर डॉ शान्ति लाल सालवी ने तात्कालिक संकाय प्रमुख और छात्र शुभम व मुनिश के विरुद्ध प्राथमिकी लंका थाने में दर्ज कराई थी। उक्त मामले में सोमवार को सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति और जनजाति संजीव कुमार सिन्हा ने बचाव पक्ष की जमानत याचिका 50 हजार रुपये के बंधपत्र पर स्वीकार कर लिया। न्यायालय में छात्रों का पक्ष अधिवक्ता अंशुमान त्रिपाठी ने रखा।