उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई की। नवरात्र के प्रथम दिन जनसुनवाई के पूर्व आयुष मंत्री एवं संसदीय कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक ने जनसंपर्क कार्यालय के बाहर पौधारोपण कर जनमानस को स्वच्छ्ता और हरियाली का संदेश दिया। मंत्री की जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की भारी भीड़ रही। मंत्री जी ने सभी फरियादियों को पर्याप्त समय दिया और फरियादियों की सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया। छः घण्टे से भी ज्यादा समय तक जनसुनवाई में ज्यादातर मामले जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से संबंधित आये। इन मामलों में पट्टीदारी विवाद, आपसी विवाद, पारिवारिक विवाद व जमीन के मामले थे। प्राप्त शिकायतों व प्रार्थना पत्रों में रामनगर निवासी दीपक कुमार ने क्षेत्रीय पोस्ट आफ़िस पर आरोप लगाया कि उनके माताजी के मरणोपरांत उनके खाते में जमा राशि का भुगतान नही किया जा रहा और मामले में जालसाजी की जा रही है। जमीन संबंधित विवाद में मंण्डुआडीह निवासी शशी तिवारी ने शिकायत पत्र दिया कि जिस कोलोनाइजर द्वारा उन्होंने जमीन खरीदा वो उक्त खरीदी गई जमीन पर कब्जा देने से इंकार कर रहा है और मारने पीटने की धमकी दे रहा है। वहीं रामनगर निवासी चंद्र प्रकाश मौर्य ने मीटर रीडिंग व बिजली बिल संबंधित गड़बड़ी मामले में शिकायत दर्ज कराई। मोहल्ला बाकराबाद निवासी अंसासल हक ने अपने मुहल्ले में सार्वजनिक जगह पर कुड़ा डंपिंग संबंधित शिकायत की और जल्द निस्तारण की मांग की। इसी प्रकार सीर गोवर्धन निवासी अभय यादव ने पुलिस द्वारा जबरन चालान किए जाने की अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए गुहार लगाई।
इस प्रकार जनसुनवाई के दौरान अनेक लोंगो के मामलो का निस्तारण संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल प्रभाव से निस्तारित करवाया गया। जनसुनवाई में मंत्री जी के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी सहित एडवोकेट कौशल मिश्रा, अशोक यादव, बबलू मिश्रा, सौरभ पाठक, अनिल सिंह आदि सहयोगी उपस्थित रहे।