MENU

सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरूणा में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ‘‘पोषण भी पढ़ाई भी’’ कार्यक्रम धूमधाम से हुआ संपन्‍न



 26/Sep/22

राष्ट्रीय सेवा दिवस के अवसर पर सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना बच्चों और शिक्षा, पोषण और पढ़ाई बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय पोषण माह में सरकार द्वारा 1 से 30 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है, इसके अन्तर्गत ‘‘पोषण की पाठशाला’’ का आयोजन राष्ट्रीय सेवा दिवस पर करने का निर्देश दिया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरुणा की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा सिकरौल स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर वहां के विद्यार्थियों को पोषण संबंधी जानकारी दी गई, उन्हें यह बताने का प्रयास किया गया कि संतुलित और पौष्टिक भोजन हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है अपौष्टिक खाना खाकर ना सिर्फ हम अपने शरीर को खराब करते हैं बल्कि उसका प्रभाव हमारे मन पर ही भी पड़ता है। महाविद्यालय सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरुणा की राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेविकाओं द्वारा वहां के विद्यार्थियों के पौष्टिकता को बनाए रखने के एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए उनके बीच फलों का वितरण किया गया। उसी दिन इस राष्ट्रीय सेवा दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के द्वारा जो आंगनबाड़ी केंद्र गोद लिया गया है वहां भी राष्ट्रीय स्वयं सेविकाओं ने जाकर पोषण के प्रति आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बीच जागरूकता फैलाई एवं उन्हें समझाने का प्रयास किया कि हमें सदैव पौष्टिक भोजन ही करना चाहिए और उनके बीच भी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा फलों का वितरण किया गया।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेविकाओं के लिए भी एक सत्र का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था महिलाओं के लिए संतुलित पौष्टिक आहार की महत्ता इस सत्र को महाविद्यालय के जीव विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. सौमिक गोस्वामी द्वारा लिया गया। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को बताया कि हमारे शरीर के संपूर्ण विकास के लिए संतुलित खाना, सुबह की धूप, मिनरल्स, विटामिन और प्रोटीन सभी चीजों की आवश्यकता होती है और यह सारी चीजें हम संतुलित भोजन से प्राप्त कर सकते हैं अतः हमें फास्ट फूड का त्याग करके अपने पारंपरिक भोजन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं के बीच भी फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव सिंह एवं एडमिनिस्ट्रेटर डॉ शालिनी सिंह उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा सिंह ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1575


सबरंग