गायों में तेजी से फैल रहे वायरस पर प्रशासन ने एक्शन लिया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी वाराणसी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में एलएसडी की रोकथाम को लेकर 21 टीमों का गठन किया गया है, इन टीमों के गठन के साथ ही नगर निगम को 3 जोन में बांटते हुए टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। नगर निगम से 10 किलोमीटर को आधार मानते हुए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ अंतर्जनपदीय बॉर्डर को आधार मानते हुए बॉर्डर के गांव में टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। अभी तक सभी टीमों द्वारा 5500 पशुओं का टीकाकरण किया गया है।