MENU

बाबा का दर्शन कर लौट रही युवती पर गिरा निर्माणाधीन मकान का पत्थर, अस्पताल में मौत



 22/Sep/22

बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन पूजन करना युवती के जीवन का आखिरी पल हो सकता था किसी ने सोचा भी नहीं था। वाराणसी के हौज कटरा के पास बुधवार देर शाम निर्माणाधीन मकान का पत्थर सिर पर गिरने से युवती की मौत हो गई। परिजनों संग युवती बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन को आई थी। दशाश्वमेध पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। मुगलसराय कोतवाली थाना अंतर्गत रामनगर औद्योगिक क्षेत्र निवासी जयदेव घोष की पुत्री मुस्कान घोष (21) बुधवार शाम अपने परिजन और रिश्तेदारों संग श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर आई थी। मंदिर से दर्शन पूजन के बाद परिजनों संग पैदल ही मुस्कान गोदौलिया की जा रही थी। बांसफाटक-गोदौलिया मार्ग स्थित हौज कटरा के पास निर्माणाधीन मकान से एक पत्थर का हिस्सा मुस्कान के सिर पर आ गिरा। दशाश्वमेध थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। युवती के मौसा से बातचीत हुई है। उन्होंने बताया कि परिजनों संग दर्शन-पूजन के बाद घर लौटते समय अचानक निर्माणाधीन मकान से गिरे पत्थर से मुस्कान की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया गया।

बांसफाटक में रहने वाले लोगों और व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बंद पड़े मल्टीप्लेक्स के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में तीन मंजिला मकान बन चुका है। सुरक्षा को लेकर भवन स्वामी की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि हर समय यहां दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी रहती है। वीडीए ने भी कभी इस निर्माणाधीन बिल्डिंग की सुरक्षा को लेकर कोई पड़ताल नहीं की। सुरक्षा के नाम पर सिर्फ हरे रंग का पर्दा टांग निर्माण कार्य किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों की लापरवाही ने मुस्कान की जिंदगी छीन ली।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4538


सबरंग