MENU

खत्री हितकारिणी युवा सभा के स्वास्थ शिविर में 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं का हुआ निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण एवं दवा वितरण



 18/Sep/22

समाजसेवा एवं मानवसेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुवे खत्री हितकारिणी युवा सभा वाराणसी द्वारा लायंस शिशु विहार विद्यालय, पांडेयपुर, नईबस्ती के परिसर में दिनांक 18 सितम्बर 2022, रविवार को बृहद स्वस्थ शिविर का आयोजन हुआ एवं चिकित्सकों के परामर्श अनुसार निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों सहित आसपास के बस्ती निवासियों ने भी इस शिविर का लाभ उठाया।

शिविर के मुख्य अतिथि खत्री मनीष टंडन (सर्किल हेड, एचडीएफसी बैंक) व विशिष्ठ अतिथि खत्री रोहित कपूर रहे। मानव सेवा को अपना परम धर्म मानने वाले खत्री समाज के डॉ.अम्बर भाटिया, डॉ.हीना मेहरा एवं डॉ.सुदेश कुमार खन्ना ने सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

इस मौके पर डॉ.अम्बर भाटिया ने कहा कि वह इस प्रकार की मानव सेवा को अपना परम धर्म मानते हैं तथा वह सदैव ही संस्था द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों के लिए तन मन धन से समर्पित हैं। स्वास्थ शिविर में आये हुवे सभी चिकित्सकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए खत्री युवा सभा के अध्यक्ष नितिन टंडन जी ने कहा कि मानव हित के लिए आयोजित ये मेडिकल कैंप संस्था के मूल सिद्धांतों का अनुसरण है तथा स्वस्थ भारत निर्माण में हमारी संस्था के द्वारा की गयी एक छोटी कोशिश है। संस्था के संरक्षक राजीव खन्ना ने कहा कि मानवसेवा करना एक पुण्य का काम है एवं खत्री युवा सभा सदैव इस मार्ग पर अग्रसर रहेगी। महामंत्री गुंजन कपूर जी ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सलाहकार सीए अतुल सेठ ने सभा द्वारा किये जा रहे सेवाकार्यो के लिये सदस्यों का उत्साह वर्धन किया।

इस स्वास्थ शिविर में खत्री हितकारिणी सभा के अध्यक्ष डॉ.अश्विनी टंडन, महामंत्री मुकेश कक्कड़, कोषाध्यक्ष अमित धवन, वरिष्ट उपाध्यक्ष सुनील मेहरोत्रा युवा सभा के कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत कपूर, राहुल पुरी, प्रियंक मेहरोत्रा, विवेक कपूर, अरुण आहूजा, समीर भसीन, राहुल खनेजा, आशुतोष बहल, विनम्र कपूर, अमित कपूर, गौतम अरोड़ा, हिमांशु भोला, नमन कपूर, प्रवीण मेहरोत्रा, राज ग्रोवर, शिवम् सेठ, विक्रम बर्मन, अमित वासुदेवा, विवेक खन्ना सहित खत्री बंधु मौजूद रहे।

इस स्वस्थ शिविर में खत्री हितकारिणी सभा के अध्यक्ष डॉक्टर अश्विनी टंडन, महामंत्री मुकेश कक्कड़, कोषाध्यक्ष अमित धवन, वरिष्ट उपाध्यक्ष सुनील मेहरोत्रा व समाज के विशिष्ठ खत्री बंधू भी उपस्थित रहे।
राजीव खन्ना (संरक्षक, युवा सभा), नितिन टंडन (अध्यक्ष, युवा सभा), गुंजन कपूर (महामंत्री, युवा सभा), विवेक खन्ना (कोषाध्यक्ष, युवा सभा)


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5611


सबरंग