कैंट विधानसभा में सर्वाधिक 202 यूनिट हुआ रक्तदान
वाराणसी महानगर की तीन और जिले की पांच विधानसभाओं में लगा रक्तदान शिविर
क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र'दयालु, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित सैकडो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी के 15 दिवसीय सेवा पखवाडा के तहत आज वाराणसी जिले एवं महानगर की सभी आठो विधानसभाओं में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने 1077 यूनिट रक्तदान किया। प्रदेश भाजपा ने रक्तदान शिविर आयोजित करने की जिम्मेदारी भारतीय जनता युवा मोर्चा को सौपी थी। जिसके तहत वाराणसी जिले में भाजयुमो ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
दक्षिणी विघानसभा का रक्तदान शिविर आईएमए बिल्डिंग लहुराबीर में
वाराणसी महानगर की दक्षिणी विघानसभा का रक्तदान शिविर आईएमए (IMA) बिल्डिंग लहुराबीर में आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारंभ भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, विधायक डॉ.नीलकंठ तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के मुख्य आतिथ्य में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर हुआ।
यहां भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को पार्टी ने सेवा पखवाडे के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। इस सेवा पखवाडा में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम जनसरोकार से जुडे हुए है। कहा कि रक्तदान से बडा कोई दान नही है। किसी जरुरतमंद को रक्तदान करके उसका जीवन बचाया जा सकता है। कहा कि पीएम मोदी की जनसेवा से प्रेरित होकर भाजपा कार्यकर्ता जनसेवा के इस कार्य में लगे हुए है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नवीन कपूर, आलोक श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सह-मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, साधना वेदांती, गोपाल जी गुप्ता, नलीन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
कैंट विघानसभा का रक्तदान बीएचयू हास्पिटल में
कैंट विघानसभा का रक्तदान दान शिविर बीएचयू हास्पिटल में आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डाॅ दयाशंकर मिश्र 'दयालु एवं कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डाॅ दयाशंकर मिश्र 'दयालु एवं कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भी ब्लड डोनेट किया
रक्तदान शिविर में मीडिया से बात करते हुए आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालू" ने कहा कि नवभारत के शिल्पकार देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का आज जन्मदिन है जिसे हम कार्यकर्ता समाज की सेवा करके मना रहे हैं। इसी के तहत आज ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें मैने व मेरे साथियों ने रक्तदान कर जनमानस की भलाई के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है। मोदी जी हम कार्यकर्ताओ के मार्गदर्शक और अभिभावक हैं और ये उनके सद्कर्म की शक्तियाँ ही हैं जिसने उन्हें राष्ट्रीय ही नही वैश्विक नेता बनाया है। कहा कि नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिन के इस अवसर पर हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी शतायु हों।
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भी रक्तदान किया और मीडिया कर्मियो से बातचीत के दौरान कहा कि मोदीजी के जन्मदिन के इस अवसर पर आज हम रक्तदान कर स्वयं को भाग्यशाली मान रहे हैं। ये मोदीजी के कुशल नेतृत्व की ही देन है कि हमारे भारत को दुनियाभर में सम्मान मिल रहा है। हम विश्वगुरु बनने की राह पर बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ईश्वर से हमारी यही प्रार्थना है कि हमारे प्रधानमंत्री दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ रहें ताकि देश यूँ ही विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हो।
इस अवसर पर महापौर मृदुला जायसवाल, निर्मला सिंह पटेल, अशोक पटेल, रजत जायसवाल, गीता शास्त्री, अमित राय, गौरव राठी, शैलेंद्र मिश्रा, शत्रुघ्न पटेल, राजेश पटेल, जितेंद्र कुशवाहा, अनुपम गुप्ता, स्नेहा श्रीवास्तव, संध्या तिवारी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
उत्तरी विधानसभा का रक्तदान शिविर ईएसआईसी पांडेयपुर में उत्तरी विधानसभा का रक्तदान शिविर ईएसआईसी पांडेयपुर पर आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ शहर उत्तरी विधायक एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
रक्तदान शिविर में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने भी ब्लड डोनेट किया।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर संगठन द्वारा आयोजित सेवा पखवाडे में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है कहा कि रक्तदान से बडा पुण्य का कार्य और कोई नही है। कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। कहा कि आप स्वयं तो रक्तदान करे ही और दूसरे को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना करें।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जगदीश त्रिपाठी, अरविंद सिंह, आयुष जायसवाल, विवेक सिंह सोनू, मदन मोहन दुबे, संदीप सिंह, संदीप रघुवंशी, ब्रिजेश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, सिद्धनाथ शर्मा, रतन मोर्या आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
वही वाराणसी जिले की रोहनिया विधानसभा में रक्तदान शिविर का आयोजन पीएचसी काशी विद्यापीठ ब्लाक में हुआ जिसके मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा रहे। जहां जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक सुनील पटेल, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, विनोद सिंह पटेल, सुधीर वर्मा, राजेश पटेल, मिलन मोर्या, विपिन पांडेय , सुधीर सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी क्रम में शिवपुर विधानसभा के नरपतपुर ब्लाक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने रक्तदान किया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, अमन सोनकर, संजय सिंह सहित सैकडो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी क्रम में सेवापुरी विधानसभा के हाथी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, विधायक नीलरतन पटेल नीलू, अरविंद सिंह पटेल, सहित सैकडो की में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी क्रम में पिंडरा विधानसभा के बसनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद बीपी सरोज एवं विधायक डॉ.अवधेश सिंह, संजय राजभर सहित सैकडो की संख्या में उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अजगरा विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विधायक टी.राम, जिला महामंत्री संजय सोनकर, मंजित सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, सहित सैकडो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।