MENU

प्रधानमंत्री मोदी के 72 वें जन्मदिन पर पीएमसी हॉस्पिटल में हुआ नि:शुल्क स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन



 17/Sep/22

काशी के लोकप्रिय सांसद तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्‍मदिन के अवसर पर पीएमसी हॉस्पिटल रविंद्रपुरी वाराणसी में 17 सितम्‍बर को नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्‍त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. श्‍वेता चौरसिया द्वारा 80 महिलाओं का नि:शुल्‍क परीक्षण तथा परामर्श दिया गया। जिन महिलाओं में खून की कमी, माहवारी की समस्‍या तथा बच्‍चेदानी के कैंसर की शिकायत थी उनको विशेष सलाह दी गई। हॉस्पिटल के वरिष्‍ठ नवजात शिशु एवं चाइल्‍ड स्‍पेशलिस्‍ट डॉ. संजय चौरसिया द्वारा शिविर में 106 बच्‍चों को नि:शुल्‍क परीक्षण तथा परामर्श एवं साथ ही अट्ठारह मानसिक दिव्‍यांग बच्‍चों को नि:शुल्‍क फिजियोथेरेपी, स्‍पीच थेरेपी की सुविधा प्रदान की गई। डॉ.विनय कुमार सिंह द्वारा 135 मरीजों का नि:शुल्‍क बीएमआई, बॉडी मास कंपोजिशन, मसल स्‍ट्रैंथ टेस्‍ट तथा ब्‍लड शुगर की नि:शुल्‍क जांच की गई तथा उचित परामर्श दिया गया। इस शिविर में डॉ.सीएन प्रसाद, डॉ. विष्‍णु देव, डॉ.दिनेश सिंह, डॉ.आनंद, आर.एन.रॉय, आरबी उपाध्‍याय संजय शर्मा, प्रमोद, हिमांशु पांडेय, मनोज चौरसिया तथा दीनू का विशेष योगदान रहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3996


सबरंग