सनबीम एकेडमी में50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए l 10 सितंबर 1972 में स्थापित सनबीम समूह ने आज 50 वर्ष पूरे कर लिए अतः सनबीम एकेडमी की सभी शाखाओं (सामनेघाट, दुर्गाकुंड, सरायनंदन व नॉलेज पार्क) में वर्ष भर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसी कड़ी में सभी शाखाओं में सनबीम समूह के संस्थापक प्रो. ए. एल इशरत मधोक एवं श्रीमती दीश इशरत मधोक की मूर्तियां स्थापित की गई।
50वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन मलदहिया स्थित एक ताराअंकित होटल में किया गया जहां सभी शाखाओं के अध्यापक प्रबंधन एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समूह के सचिव जगदीप मधोक, निदेशिका पूनम मधोक, उपनिदेशक डॉ. जी .पी. मिश्रा प्रधानाचार्य डॉ. के.के. पंडा एवं ऑपरेशन हेड रोहन मधोक एवं सलोनी मधोक के कर कमलों द्वारा भगवान गणपति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं आराधना के साथ हुआ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जिनमें शिक्षकों का प्रदर्शन शानदार रहा शिक्षकों ने गीत और नृत्य एवं कव्वाली पर शानदार प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा रहा शिक्षण एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का सम्मान। उन सभी शिक्षकों व अन्य सहयोगियों का सम्मान किया गया।जिन्होंने विद्यालय में 15 वर्ष से अधिक समय पूरा कर लिया कार्यक्रम में अंताक्षरी का आयोजन भी उल्लेखनीय रहा। स्थापना दिवस पर विभिन्न अध्यापकों ने अपने उद्गार भी व्यक्त किए। सचिव जगदीप मधोक एवं का निदेशिका पूनम मधोक ने अपने संबोधन में 50 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सनबीम एकेडमी आज जिस ऊंचाई पर है उसका श्रेय आप सभी को शिक्षकों का है इसी लगन और निष्ठा से आगे भी कार्य करना होगा।
उपनिदेशक डॉ. जी . पी. मिश्रा ने भी सभी को बधाई देते हुए कहा कि सनबीम एकेडमी आज उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बन चुका है हमारे विद्यार्थी संपूर्ण विश्व में हमारा नाम रोशन कर रहे।
प्रधानाचार्य डॉ. के. के. पंडा ने कहा कि चाहे ऑफलाइन कक्षाओं की बात रही हो या ऑनलाइन कक्षाओं की हमने सभी विधि में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान की है सनबीम एकेडमी अपने स्थापना काल से ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित विद्यालय समूह में से एक रहा है अतः इस उपलब्धि हेतु सभी बधाई के पात्र हैं ऑपरेशन हेड रोहन मधोक ने कहा कि हमारा प्रयास हमेशा से ही यही रहा है कि हम उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराएं और मुझे गर्व है कि इस प्रयास में सफल रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजनी श्रीवास्तव, संतोष तिवारी, के. एम. सिंह, कंचन सिंह, सुप्रिया श्रीवास्तव व मोनिका पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजीव झा, विवेक पांडे व मो.तनवीर ने किया।