जैन धर्म के दस लाक्षण पर्युषण महापर्व के समापन पर 108 रजत कलशो से किया गया पंचामृत अभिषेक
जैन धर्म के महापर्व अनंत चतुर्दशी पर मैदागिन स्थित बिहारी लाल दिगंबर जैन मंदिर में शुक्रवार को दस लाक्षण पर्यूषण महापर्व पर विशेष पूजन का आयोजन किया गया। 10 दिवसीय पर्यूषण पर्व के मौके पर प्रातः 11:30 बजे से जैन धर्मावलंबियों द्वारा चौबीसी पूजा, देव शास्त्र पूजा, दस लाक्षण पूजा, रत्नजय पूजा किया गया। जिसके उपरांत शाम 3:30 बजे से 108 रजत कलशो द्वारा भगवान महावीर का पंचामृत अभिषेक किया गया। जिसके बाद जयमाल कार्यक्रम के तहत मौजूद सभी लोगों को भगवान महावीर का जयमाल प्रदान किया गया। पूजा का समापन भगवान की भव्य आरती से हुई।
इस अवसर पर बिहार बिहारी लाल दिगंबर जैन मंदिर के प्रबंधक भूपेंद्र कुमार जैन, अनिल कुमार जैन, नेमचंद्र जैन, विजय कुमार जैन, सुनील कुमार जैन, विनोद कुमार जैन, प्रमोद बागड़ा, पद्मावती महिला मंडल की रजूल जैन, मंजू जैन, साधना जैन सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।