शिक्षक दिवस के अवसर पर सहचर्या सहोदया समिति द्वारा शिक्षा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें सम्मानित सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ.दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक व सह निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता मुख्य अतिथि थे।
वाराणसी 7 सितंबर: सहचर्या सहोदया समिति ने वाराणसी के स्कूलों के 60 शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सहचर्या सहोदया समिति की अध्यक्ष डॉ.अनुपमा मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती शशि सिंह, कोषाध्यक्ष एव श्रीमती गुरमीत कौर, सचिव चिन्मय पालित, संयुक्त सचिव श्रीमती अर्चना सिंह आदि गणमान्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया और मुख्य अतिथियों का स्वागत सहचर्या सहोदया के सचिव चिन्मय पालित ने किया ।
समिति ने उपस्थित शिक्षकों को सबसे नवीन शिक्षक, सर्वश्रेष्ठ युवा शिक्षक, व्यापक शोधकत और सबसे डिजिटली स्मार्ट शिक्षक आदि श्रेणियों में शिक्षा रत्न सम्मान देकर उनका उत्साह वर्धन किया। सनबीम के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
अंत में मुख्य अतिथि डॉ.दीपक मधोक ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। हमें अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। अपने संबोधन में उन्होंने कक्षा को रोचक बनाने और छात्रों को समझाने के लिए वर्तमान शिक्षा प्रणाली में बदलाव पर जोर दिया।
सहचर्या सहोदया की अध्यक्ष डॉ.अनुपमा मिश्रा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति हमारे लिए सौभाग्य की बात है, आपके आगमन और आपके विचारों के लिए हम आपके आभारी रहेंगे। धन्यवाद ज्ञापन सनबीम भगवानपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने किया।