सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में विश्व साक्षरता दिवस पर विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों हेतु साक्षरता की विशेष कक्षाएं चलायी गयी, जिसमें उन्होनें साक्षर होने से सामाजिक व निजी जीवन में होने वाले लाभों के बारे में समझाया गया। विद्यालय की दाई, चपरासी, गार्ड. आदि को कम्प्यूटर की प्रारम्भिक जानकारी प्रदान करते हुए उसकी उपयोगिता से अवगत कराया गया, साथ ही छात्र–छात्राओं को भी उनके जीवन में शिक्षा के प्रभाव के बारे में बताने हेतु ब्रह्ममाण्ड की सैर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विशेष श्रृंगार किया गया वही उन्होंने आकर्षण चित्रकला और पेटिंग भी बनाई। विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा सभी के जीवन में आमूल चूक परिवर्तन ला सकता है। आज के दौर में हमें अक्षर, भाषा और अन्य विषयों के ज्ञान के साथ–साथ डिजिटल शिक्षा के भी महत्व को समझना होगा। एजुकेटेड को डेजुकेटेड बनना और बनाना होगा।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य उपस्थित थे।