MENU

हर हाथ को हुनर प्रधानमंत्री के इस सपने को पूरा करें : कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री



 08/Sep/22

उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने संस्था के प्राचार्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों में नौकरी देने की भावना का विकास करें न कि नौकरी लेने की। उन्होंने कार्यप्रणाली को स्मार्ट करने की जरूरत बताया ताकि बच्चों का कौशल विकास समुचित तरीके से हो। उन्होंने समय-समय पर सेवायोजन के माध्यम से तथा निजी संस्थाओं के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन करने को कहा जिससे बच्चों को रोजगार मिल सके। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से बात करके, विद्यालयों में जाकर जरूरतमंद व ड्रॉपआउट बच्चों की काउंसलिंग करने को कहा ताकि पर्याप्त मात्रा में संस्थाओं को बच्चे मिल सकें, जिससे हर हाथ को काम के सपने को साकार किया जा सके। मंत्री ने वाराणसी मंडल के चारों जिलों के आईटीआई संस्थानों व कौशल विकास केंद्रों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने संस्था के प्राचार्यों से उनमें चल रहे विभिन्न ट्रेड व उसमें विद्यार्थियों की रुचि एवं उनके प्लेसमेंट के संबंध में भी जानकारी हासिल की। आईटीआई करौंधी के प्राचार्य द्वारा संस्था में वर्तमान में चल रहे 27 ट्रेडों के बारे में बच्चों के पंजीकरण तथा प्लेसमेंट की जानकारी दी गयी। मंत्री द्वारा आईटीआई करौंधी का निरीक्षण किया। इस दौरान वाराणसी, चन्दौली, जौनपुर व गाजीपुर की संस्था के प्राचार्य उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1934


सबरंग