MENU

डैलिम्‍स सनबीम स्‍कूल रोहनियॉं में हुआ कॅरियर फेयर : डॉ. प्रदीप ‘बाबा’ मधोक



 07/Sep/22

डैलिम्‍स सनबीम स्‍कूल रोहनियॉं के सभागार में कॅरियर फेयर 2022 आयोजित किया गया। इसके मुख्‍य अतिथि संपूर्णानन्‍द संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. हरेराम त्रिपाठी थे और मुख्‍य वक्‍ता डॉ.पद्म कुमार नैय्यर (डायरेक्‍टर एण्‍ड डीन एल.एम.थापर स्‍कूल ऑफ मैनेजमेंट) थे।

डैलिम्‍स सनबीम स्‍कूल में कार्यक्रम को प्रो.हरेराम त्रिपाठी के साथ संस्‍था के अध्‍यक्ष डॉ.प्रदीप ‘बाबा’ मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने मुख्‍य प्रवक्‍ता डॉ.पद्म कुमार नैय्यर ने संस्‍थापक द्वय डॉ.अमृतलाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत के तैलचित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर प्रारम्‍भ किया। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने अतिथियों का स्‍वागत स्‍मृति-चिन्‍ह एवं पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर किया।

विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा स्‍वागत गीत एवं ऑरकैस्‍ट्रा प्रस्‍तुत किया गया। डॉ.प्रदीप बाबा मधोक ने स्‍वागत भाषण में कहा कि विगत कई वर्षों से कॅरियर काउंसलिंग से संबंधित अपने अनेक उपयोगी अनुभवों को छात्रों के समक्ष अभिव्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने अनेक उदाहरणों के माध्‍यम से छात्रों को प्रोत्‍साहित किया कि उन्‍हें अपने व्‍यक्तित्‍व, बौद्धिक क्षमता एवं रूचि को ध्‍यान में रखते हुए विज्ञान, गणित , वाणिज्‍य, जीवविज्ञान अथवा मानकीय आदि संकायों का चयन करना चाहिए।

इस कॅरियर मेले के प्रथम सत्र में पैनल डिस्‍कशन के द्वारा बच्‍चों को स्‍कूल और कॉलेज के मध्‍य मध्‍यस्‍था कैसी की जाय इस विषय पर चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रुप से अनिल नैय्यर, डायरेक्‍टर शिवनादर विश्‍वविद्यालय, डॉ.प्रकाश रमानी मणिपुर विश्‍वविद्यालय, जयपुर मनीष मांगला लवली प्रोफेशनल विश्‍वविद्यालय,पंजाब, मुकेश सेलट प्रधानाचार्य डी.पी.एस.वाराणसी, श्रीमती अमरजीत नाग्‍याल निदेशक 39 जी.टी.सी.वाराणसी, दीपेन वर्मा प्रधानाचार्य डॉलिम्‍स रामकटोरा, मुदित पाण्‍डेय (न्‍यूटन विश्‍वविद्यालय चेक रिपब्लिक) ने अपने विचार व्‍यक्‍त किये। प्रसिद्ध भारतीय शेक्षणिक सस्‍थानों, विश्‍वविद्यालयों के 40 से अधिक प्रदर्शकों ने इस वैश्विक फेयर में अपने कार्यक्रमों एवं पाठ्यक्रमों का प्रदर्शन किया। फेयर की विशेष विशेषताएं कॅरियर परामर्श, विदेश में अध्‍ययन की संभावना, नई धाराएं एवं रास्‍ते आदि पर सेमिनार एवं कार्यशालाएं आयोजित की गई। प्रतिष्ठित स्‍कूलों एवं कॉलेजो के लगभग 2500 छात्रों ने फेयर का दौरा किया।

विद्यालय की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने प्रमुख वक्‍ताओं के प्रति आभार प्रकट किया तथा छात्रों को कार्यशाला में दिए गये कॅरियर संबंधी अनेक टिप्‍स से लाभान्वित होने के लिए प्रेरणा दी। इय अवसर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं वि़द्याथी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5744


सबरंग