स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां के प्रांगण में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में धूम धाम से मनायी गयी। सर्वप्रथम चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवल हुआ। कोरोना काल की कठिन परिस्थितियों में बेपटरी हो गयी विद्यार्थियों की रेल को बड़े की सलीके से पटरी पर लाकर दौड़ाने का कार्य शिक्षक समुदाय ने किया। जिससे इनकी महती भूमिका परिलक्षित होती है इन्हीं शब्दों के साथ स्कूल के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने अपने विचार व्यक्त किये। इन विपरीत परिस्थितियों में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर विद्यालय प्रबन्धन ने एक नई उर्जा का संचार किया है। उक्त कार्यक्रम में सभी शाखाओं के शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल होकर आयोजन का लुत्फ उठाते नजर आये। प्रबन्धन की ओर से आमंत्रित सभी शिक्षकगणों को अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र की सभी शाखाओं से आये लगभग 250 शिक्षकों के समूह को सम्मानित कर उन्हें सम्बोधित करते हुए बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा कि विगत वर्षों से आयी शैक्षणिक जगत की खामोशी को तोड़कर फिर से भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में शिक्षकों को पहल करनी होगी। क्योंकि शिक्षण शैक्षणिक व्यवस्था में मेरूरज्जु के समान कार्य करते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय समूह के प्रधानाचार्यगण सीएस सिंह, डॉ. एके चौबे, रचना अग्रवाल, डॉ. सन्तोष कुमार चौबे, अशोक कुमार वर्मा, नीरज श्रीवास्तव उपप्रधानाचार्या अमिता सिंह व सहित सभी शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वागत भाषण बनपुरवां शाखा के प्राचार्य डॉ अजय कुमार चौबे कार्यक्रम का संचालन अमन सिंह व हर्षिका ने संयुक्त रूप से किया। तथा अन्त में धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक ले. एम एस यादव ने किया।