सनबीम एकेडमी के सामनेघाट शाखा में शिक्षक दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली डॉ. एस राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष माल्यार्पण के साथ हुआ, भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं महान शिक्षक डॉ राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष में मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने अनेक शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किएI कार्यक्रमों में गीत नृत्य कविताओं एवं उद्बोधन की प्रस्तुति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा छोटे-छोटे विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों का अभिनय करनाI विभिन्न प्रस्तुतियों ने शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दियाI विद्यालय के सचिव जगदीप मधोक एवं निर्देशिका पूनम मधोक ने सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी एवं उच्च मापदंडों के साथ कार्य करने की सलाह दी। उपनिदेशक डॉ. जीपी मिश्रा ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक देश के भविष्य निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे हैंI
प्रधानाचार्य डॉक्टर के के पंडा ने कहा कि शिक्षक के हाथ में निर्माण और प्ले दोनों हैंI अतः शिक्षक को अपना कार्य पूर्ण निष्ठा लगन एवं ईमानदारी के साथ करना चाहिएI ऑपरेशन हेड रोहन मधोक ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया एवं उनका आभार प्रकट कियाI यह जानकारी विद्यालय प्रशासक डॉ. निशांत सिंह ने दीI