MENU

अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह को सांसद का प्रतिनिधि बनकर दी धमकी, FIR दर्ज



 05/Sep/22

सांसद, विधायक का नाम लेकर लोग आए दिन अधिकारीयों से लेकर आम जनमानस पर धौंस जमाते हैं और अरदब में लेते हैं। ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है। वाराणसी कचहरी में वकालत करने वाले अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह ने कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने रविवार को संपर्क किया व स्वयं को चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पांडे का प्रतिनिधि बताया और मेरी निजी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया। अधिवक्ता ने जब जानकारी देने से इनकार किया तो अज्ञात व्यक्ति ने गंदी गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगा। अधिवक्ता राजा को निजी सूत्रों से ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाइल नंबर का सांसद महेंद्र नाथ पांडे से कोई संबंध सरोकार नहीं है। अधिवक्ता राजा ने पूर्व में भी कई बार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया है कि मेरी निजी सुरक्षा व जानमाल को खतरा है तथा कभी भी गंभीर अपराधिक घटना कारित हो सकती है। अधिवक्ता ने कहा कि मुझे पूर्ण आशंका है कि किसी अपराधिक गिरोह /व्यक्ति विशेष द्वारा मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने व मेरे साथ गंभीर अपराधिक घटना कारित करने का प्रयास किया जा सकता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5728


सबरंग