उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने 8 करोड़ रुपये की लागत से काशी के पंचकोसी परिक्रमा के चौथे पड़ाव शिवपुर में तीन धर्मशालाओं तथा जौ विनायक घाट के निर्माण परियोजना का भूमिपूजन कर विधिवत शुभारंभ किया। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत पंचकोसी परिक्रमा की तीनों धर्मशालाओं का जीर्णोद्वार कराने के साथ समीप में स्थित रामलीला स्थल का पर्यटन विकास कराया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि इस परियोजना को पूर्ण होने के पश्चात निश्चित रूप से पंचकोसी परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने पर्यटन अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजना का आज भूमि पूजन हो गया है, अब युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर परियोजना गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता पर पूर्ण कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने समीप में स्थित कुण्ड की साफ़ सफ़ाई कराई जाने तथा अन्य ऐसे कार्य जिनसे इस स्थल का विकास हो सके भी कराए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव, परियोजना प्रबंधक वी के जैन, सहायक परियोजना प्रबंधक जी पी वर्मा, स्थानीय पार्षद तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।