MENU

श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस



 05/Sep/22

चोलापुर थाना क्षेत्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल में विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया। विद्यालय की सहायक निदेशिका दिव्या सिंह एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश चंद्र यादव, अमित कुमार सिंह एवं अनीता तिवारी तथा कक्षा 12वीं की छात्रा शांभवी सिंह एवं कक्षा 10वीं के छात्र विशाल सेठ को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी।एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के अनेकों बच्चों ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय के चेयरमैन ए.एन.सिंह ने शिक्षकों को कोविड महामारी के बीच उत्कृष्ट सेवा हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। चैयरमैन ए. एन. सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है और वह बच्चों की नेतृत्व क्षमता का विकास करता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1265


सबरंग