MENU

सनबीम भगवान में भारत स्‍काउट और गाइड यूपी के अर्न्‍तगत सीबीएसई स्‍काउट गाइड यूनिट गठन हेतु हुई बैठक



 03/Sep/22

उत्‍तर प्रदेश भारत स्‍काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्‍वाधान में सनबीम इंग्लिश स्‍कूल भगवानपुर में आयोजित भारत स्‍काउट और गाइड के अन्‍तर्गत वाराणसी के सीबीएसई विद्यालयों में कब/बुल/स्‍काउट/गाइड यूनिट गठन हेतु बैठक एवं बिनगर्स प्र्रशिक्षण कराया गया। जिसमें वाराणसी के सीबीएसई विद्यालयों में से 133 विद्यालयों के शिक्षक प्रतिनिधियों ने आकर पंजीकरण कराया। बैठक में भारत स्‍काउट और गाइड से जुड़ी हुई बुनियादी जान‍कारियों पर रोशनी डालते हुए सीबीएसई विद्यालयों के छात्रों में स्‍काउट और गाइड से जुड़ने के प्रति प्रोत्‍साहित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि डॉ. हरेद्र कुमार राय जिला मुख्‍यालय भारत, स्‍काउट और गाइड उत्‍तर प्रदेश, जिला विद्यालय निरिक्षक गिरीश कुमार सिंह, जिला कमिश्‍नर स्‍काउट डॉ. जय प्रकाश पाण्‍डेय कार्यक्रम संयोजिका व सनबीम इंग्लिश स्‍कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर और सनबीम समुह की सह निदेशिका प्रतिमा गुप्‍ता उपस्थित रहीं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5509


सबरंग