जिला/महानगर समाजवादी पार्टी द्वारा आगामी नगर निगम, नगर निकाय एवं नगर पालिका परिषद के चुनाव की तैयारी के संबंध में एक बैठक श्री शिरडी साईं लान केराकतपुर लोहता वाराणसी में की गई। जिसमें उपरोक्त चुनाव के प्रभारीगण मनोज पांडेय विधायक/मुख्य सचेतक विधान मंडल दल उत्तर प्रदेश, विधायक जाहिद बेग एवं विधायक डॉ. आरके वर्मा उपस्थित थे। प्रभारियों द्वारा सपा पार्षद, पूर्व पार्षद, नगर निगम का चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशीगण एवं नगर निगम में सम्मिलित किए गए ग्राम सभाओं के नेताओं के साथ गहन मंत्रणा की गई। बैठक में नगर आयुक्त एवं जिला प्रशासन द्वारा मनमाने ढंग से परिसीमन किए जाने एवं पूर्व के वार्डों को तोड़ मरोड़ कर नए वार्डों को बनाए जाने की शिकायत पार्टी नेताओं द्वारा प्रभारी गण को दी गई। बैठक में उपस्थित नगर निगम चुनाव के प्रभारी एवं मुख्य अतिथि मनोज पांडेय विधायक/मुख्य सचेतक विधानमंडल दल ने कहा कि जिस साथी को भी नगर निगम का चुनाव लड़ना हो वह अपने वार्ड में घर घर जाकर समाजवादी पार्टी के नीतियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कुनीतियों जैसे महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महिला अपराधों के बारे में बताएं। आगामी नगर निगम चुनाव समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से लड़ेगी। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 37% से ज्यादा वोट मिला था जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। बढ़ती हुई महंगाई के कारण वर्तमान भाजपा सरकार से जनता का मोहभंग हो गया है और बड़ी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
बैठक में उपस्थित प्रभारी एवं विशिष्ट अतिथि विधायक जाहिद बेग ने कहा कि मैं भदोही से विधायक हूं पहले भदोही वाराणसी जनपद मे आता था मैं वाराणसी से भलीभांति परिचित हूं मेरा बराबर यहां आना जाना रहता है। आगामी नगर निगम चुनाव में मैं यही पर रह कर एक रणनीति के तहत पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने का काम करूँगा। क्योंकि वाराणसी प्रधानमंत्री का क्षेत्र है इस वजह से यहां पूरी मजबूती के साथ दमखम के साथ चुनाव लड़ना होगा। बैठक में उपस्थित प्रभारी एवं विशिष्ट अतिथि विधायक आरके वर्मा ने कहा कि वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बनारस को क्योटो बनाने का वादा किया गया था लेकिन बनारस तो क्योंटो नहीं बन सका बल्कि क्योटो की जगह लूटो नीति पर काम चल रहा है। हर जगह लूट मची हुई है। महंगाई अपने चरम सीमा पर है जो सिलेंडर पहले 300 में मिलता था आज 1100 में मिल रहा है। आज खाने पीने की चीजें गरीब आदमी की पहुंच से बाहर निकल चुकी हैं आम जनता महंगाई से त्रस्त है। समीक्षा बैठक मे आए प्रभारीओ का स्वागत जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड पहलवान एवं सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बड़ा माला पहनाकर अभिनदंन किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, संचालन जिला महासचिव आनंद मौर्य व जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट एवं धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया।