MENU

सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दोपहर के भोजन का हुआ वितरण



 01/Sep/22

सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल द्वारा आज अपने विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा किया गया। बाढ़ राहत शिविर मालवीय महाविद्यालय इंटर कालेज शाहंशाहपुर में कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण के दौरान विधायक ने वहां मिल रही व्यवस्था जैसे खाने-पीने, स्वाथ्य, साफ-सफाई व् शौचालय की व्यवस्था को परखा व् लोगों से इस संबंध में बात भी की। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिया की उन्हें किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना होगा। निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ एसडीएम राजातालाब भी उपस्थित थे। इनकी उपस्थिति में कानूनगो, लेखपाल व अन्य कर्मचारियों द्वारा शिविर में रह रहे लोगों को दोपहर का भोजन, पूड़ी-सब्जी, बिस्किट चाय आदि का वितरण भी सुनिश्चित हुआ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6595


सबरंग