MENU

नर्सिंग कॉलेज की गुड़वत्ता में सुधार एवं बढ़ाव के लिए अध्यक्ष डॉ धनंजय सिंह ने संचालको संघ की चर्चा



 30/Aug/22

शासन द्वारा निर्धारित नीतियों, अध्यादेश के अनुपालन एवं नर्सिंग शिक्षा की गुड़वत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्वांचल के नर्सिंग कॉलेजेस के निदेशकों की उ. प्र प्राइवेट लिमिटेड नर्सिंग कॉलेजेस एसोसिएसन की अतिमहत्वपूर्ण बैठक रविवार को (डी.एल.डब्लू) स्थित एपेक्स कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के कांफ्रेंस हाल में की गई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ धनंजय सिंह ने की।

इस बैठक में वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलिया और आज़मगढ़ मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी कालेज के साथ एपेक्स, आरएस, हेरिटेज, एसएएस, किर्ति, साईनाथ, अभिषेक, अवध, प्रबास, डीपीआईएमएस, जीवनदीप, आईएमएस, जाह्नवी, सैनिक, उपकार, बीआरएसडी, मेरिडियन, मैक्सवेल, वीएमटी, बाबू रामदल, महाबीर, माँ मारूति देवी, हरिबंधु आदि नर्सिंग एवं पैरमेडिकल कॉलेज सहित लगभग 55 संस्थानों के संचालक मौजूद रहे।

बतातें चले कि एसोसिएशन की यह तीसरी बैठक है। पिछले दो बैठकों की समीक्षा करते हुए सरकार द्वारा निर्धारित नीतियों के अनुपालन में संस्थानों को आने वाली दिक्कतों और उनके सकारात्मक समाधान के लिए प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं शिक्षा, उत्तर प्रदेश आलोक कुमार के समक्ष लखनऊ में 7 सितम्बर 2022 को होने वाली आगामी बैठक के चर्चा बिंदुओं की भूमिका निर्धारित की गई।

बैठक में कोषाध्यक्ष डॉ जय सिंह, महासचिव धर्मेंद्र गुप्ता, मुख्य उपाध्यक्ष डा पीएन सिंह, मुख्य सलाहकार डॉ एसके सिंह, उपाध्यक्ष विवेक यादव, शकुंतला यादव एवं केएन पांडेय उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8224


सबरंग