न्यायालय में अभियोजन की ओर से जोरदार ढंग से शासन का पक्ष रखने व अपराधियों को सजा कराने में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए शनिवार को जिला शासकीय अधिवक्ता आलोक चंद्र शुक्ला व जॉइंट डायरेक्टर अभियोजन भानु प्रताप पांडे को सम्मानित किया गया। कमिश्नरी में आयोजित सम्मान समारोह में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, ने अभियोजन पक्ष की ओर से प्रभावी पैरवी करते हुए न्यायालयों में प्रदेश सरकार का पक्ष रखने और प्रभावी पैरवी से अपराधियों की जमानत अर्जी निरस्त कराने व उन्हें सजा दिलाने में उत्कृष्ट योगदान देने पर जिला शासकीय अधिवक्ता आलोक चन्द्र शुक्ला व ज्वाइन डायरेक्टर अभियोजन को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि यदि इसी प्रकार से न्यायालयों शासन का पक्ष रखा जाता रहा तो अपराधियों को उनके द्वारा किए गए कार्यों की सजा भी मिलेगी। साथ ही इससे अपराधियों में भी दहशत होगी और उन्हें न्यायालय का डर रहेगा। वहीं इस तरह की न्यायालय में की गई प्रभावी पैरवी से समाज में बढ़ रहे अपराध में कमी आएगी।