MENU

देश के अगले पीएम मोदी ही होंगे: आर.के. चौधरी

संजय कुमार मिश्र

 22/Apr/19

वाराणसी से यह पहला अवसर है जब देश के प्रधानमंत्री चुनाव लड़ने जा रहे है । क्या सोचते है उद्यमी और व्यापारी नेता आर. के.चौधरी कौन होगा देश का अगला प्रधानमंत्री और क्या वाराणसी स्मार्ट सिटी हो गया है ? 
इन सवालों के जवाब में आर. के. चौधरी कहते है कि हां वाराणसी स्मार्ट सिटी बन रहा है और जितना विकास पिछले पांच सालों में मोदी जी नें वाराणसी सहित पूर्वाचंल में किया है वह आजादी के बाद पहली बार देखने को मिल रहा है । आर. के. चौधरी यह भी मानते हैं कि जीएसटी नें व्यापार को अवरुद्ध जरूर किया तथा वाराणसी में उद्योगों के स्थापना में सरकार जरूर उदासीन रही ।  विश्वस्तर पर भारत की जो साख बढ़ी है उसका फायदा मोदी जी को निश्चित मिलेगा और वो पुन: देश के प्रधानमंत्री बनेगे।

पर विश्वस्तर पर भारत की जो साख बढ़ी है उसका फायदा मोदी जी को निश्चित मिलेगा और वो पुन: देश के प्रधानमंत्री बनेगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8425


सबरंग