प्रभारी सत्र न्यायाधीश (दसवां) देवकांत शुक्ला की अदालत ने एनआरसी का विरोध करने के मामले में सपा नेता को जमानत दे दी। हरहा, दालमंडी, थाना चौक निवासी आरोपित साजिद उर्फ गुड्डू मुरमुर को एक-एक लाख रुपये की दो जमानते एवं व्यक्तिगत बंधपत्र देनें पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव व विकास सिंह ने पक्ष रखा।
अभियोजन पक्ष के अनुसार 23 जनवरी 2020 को चौक इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार तिवारी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि सीए व एनआरसी को लेकर बेनियाबाग क्षेत्र के कय्यूम उर्फ कल्लू उर्फ मुन्ने राजा, सलीम उर्फ भाई बेनिया, अफसर खान, गुड्डू मुरमुर को साथ लेते हुए बेनियाबाग में सीआरपीसी की धारा 144 लगे होने के बावजूद इकठ्ठा हुए। इनकी योजना थी कि आसपास मिश्रित आबादी का लाभ उठाकर भीड़ को उत्तेजित किया जाए तथा कोई ऐसी घटना जिसे पूरा शहर जल उठे, ऐसी स्थिति में मौके पर उपस्थित सभी लोगों का नाम पता अंकित किया जाने लगा, जिसमें गुलाम रसूल, अब्बू सोफियान, आमिर सुहैल सहित कई लोगों का नाम आया। जो बताया गया कि आप लोग द्वारा गैरकानूनी ढंग से अवैधानिक तरीके से राष्ट्र विरोधी गतिविधि की जा रही है, तो अनुचित है, इस पर उन लोगों द्वारा और तेज- तेज नारे लगाये जाने लगे, इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। निरीक्षक एसएचओ कोतवाली व अन्य पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। तभी बाहर से कय्यूम उर्फ कल्लू उर्फ मुन्ने राजा, कबाल, हामिद, इकबाल, पियरी चौक वाराणसी को सलीम जो कय्यूम का भाई है, भीड़ को उकसाते हुए पुलिस बल पर हमला बोलने के लिए तेज- तेज चिल्लाने हुए बनिया बाग मैदान के पूर्वी गेट से उसे तोड़ते हुए 5 - 6 सौ लोगों को लेकर अंदर घुस पडे। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। जो धरना प्रदर्शन अभी संस्था था तुरंत आक्रमण हो गया तथा उपद्रवी भीड़ को चिन्हित करते हुए पत्थरबाजी करने लगे, जिससे मेरे हमराही मुलायम व राहुल भारती को चोटे आई। भीड़ के इस कृत को देखकर बेनियाबाग के चारों तरफ की दुकानें बंद होने लगी। घरों में लोग अपने को कैद कर लिये। लोक व्यस्तता छिन्न-भिन्न हो गई। इस मामले में दो वर्ष से वांछित थे गुड्डू। 14 अगस्त 2022 को पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक शिवकांत मिश्रा की टीम ने 14 अगस्त 2022 को न्यायालय के आदेश के क्रम में एनबीडब्ल्यू वारंटी गुड्डू मुरमुर का चालान किया था।