सम्पूर्ण भारत में नेत्रदान कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत वाराणसी में 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत भारत के लगभग 15 लाख एवं वाराणसी आई बैंक सोसाइटी की प्रतीक्षा सूची में पंजीकृत 1100 से अधिक दृष्टिहीनो को पुर्नज्योति प्रदान करने के लिए विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओ के सहयोग से नेत्रदान जनजागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी बुधवार को साह हास्पिटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के सचिव डॉ सुनील साह ने दी। डॉ साह ने बताया कि गत दो वर्षों में कोविड-19 प्रोटोकाल के कारण केवल वर्चुअल स्तर पर नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया गया था, इस वर्ष पुनः पखवाड़े का आयोजन वहृत स्तर पर करने का प्रयास किया जा रहा है।
डॉ साह ने बताया गत दो वर्षों में कोविड-19 के कारण नेत्रदान कार्यक्रम को बहुत नुकसान हुआ और कोविड नियमों तथा लाकडाउन के कारण गत दो वर्ष में नेत्रदान की संस्था में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट आ गयी। डॉ साह ने बताया कि प्रथम लाकडाउन के बाद वाराणसी में भी नेत्रदान कार्यक्रम बन्द हो गया था किंतु अप्रैल 2020 में संस्था की संस्थापक सदस्य डॉ इंदिरा साह के नेत्रदान के साथ यह प्रक्रिया पुनः आरंभ हुई जिसके अंतर्गत मृतक का सीएमओ आफिस के माध्यम से आरटीपीसीआर की जांच कर काली पुतली को 12 दिन कवारंटाइन में रखने के बाद प्रयोग प्रारंभ किया गया।
पत्रकार वार्ता में संस्था के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार साह ने बताया कि इस बार पखवाड़े के आयोजन में रोटरी क्लब शिवगंगा व गंगा, इन्नरव्हील क्लब बनारस, सुबहे बनारस, ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन, साधना फाउंडेशन, सेतु तथा भारत विकास परिषद आनन्दम के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें मशाला रैली, स्कूलों, उद्यानों आदि स्थानों पर लघु फिल्म, नए नुक्कड़ नाटक, बैनर, बोर्ड आदि के माध्यम से जनता को जागृत करने का प्रयास किया जाएगा तथा पखवाड़े के मध्य 10 हजार मोबाइल स्टीकर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों अनुसार विभिन्न अस्पतालों में अस्पताल नेत्र संवर्धन कार्यक्रम (HCRP) हेतु विशेष प्रयास किया जाएगा, जिसके लिए कुछ अस्पतालों को चिन्हित किया गया है। पत्रकार वार्ता में बृजेश महेश्वरी, शशांक देवा, डॉ अजय मौर्य, सलीम राजा, अभिलाष गुप्ता, अप्पु गोयल, मोहम्मद शकील आदि सदस्य उपस्थित थे।