MENU

नगर निकाय चुनाव के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी ने कसी कमर : राघवेन्द्र चौबे



 24/Aug/22

निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते ही सभी पार्टीयां अपनी अपनी तैयारियों पर और जोर देने लगी हैं। इसी कड़ी में वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा है कि हमारी नगर निगम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, इस बार हमारे प्रत्याशी पूरे दमखम से चुनाव लड़ेंगे, हमने साफ-सुथरे छवि वाले लोगों, कर्मठ व संगठन के लिये समर्पित लोगो को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया है। आगे उन्‍होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज हर वर्ग इस महंगाई से परेशान है आज महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है, जीवन निर्वाह करना मुश्किल हो रहा है महिलाओं को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है हर आदमी महंगाई से त्रस्त है। नगर निगम चुनाव में हमें किसी भी भेदभाव के बिना अपने प्रत्याशी को जिताना है उसका पूरा सहयोग भी करना है, प्रत्याशी को जिताने में ही हमारी जीत है। महंगाई पर उन्होंने कहा कि आज महगाई में घर का बजट बिगाड़ दिया हैं, हमारी पूरी कोशिश होगी कि हर वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा वोट मिले और से जीत हासिल हो व नगर निगम में ज्यादे से ज्यादे कांग्रेस के प्रतयाशी जीत कर नगर के वास्तविक विकास में अपना योगदान प्रदान करे।

आवेदन प्राप्ति व अन्य गतिविधियों को संचालित करने हेतु महानगर के उपाध्यक्ष कमशः फ़साहत हुसैन बाबू, आनन्द सिंह, डॉ. राजेश गुप्ता को उत्तरी, कैन्ट व दक्षिणी विधानसभा का प्रभारी भी मनोनीत किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6967


सबरंग