MENU

पीएम के संसदीय कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने सुनी लोगों की समस्यायें



 23/Aug/22

उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई की। मंत्री की जनसुनवाई के दौरान आज बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। सभी फरियादियों को पर्याप्त समय दिया और फरियादियों की सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया। चार घण्टे से भी ज्यादा समय तक जनसुनवाई में ज्यादातर मामले जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से संबंधित आये, इनमें पट्टीदारी विवाद, आपसी विवाद, पारिवारिक विवाद व जमीन के मामले ज्यादा थे।

जमीन मकान संबधित विवाद में नवाबगंज निवासी प्रार्थिनी प्रतिमा श्रीवास्तव (शिक्षिका) जिनका निर्माणाधीन मकान पड़ोसी द्वारा निर्माण कार्य जबरन रोके जाने व मारपीट करने के संबंध में था, जिसके निवारण हेतु संबंधित थाने को यथाशीघ्र कार्यवाई का निर्देश दिया गया।

खोजवां निवासी प्रार्थी कैलाश नाथ कपूर ने मीटर रीडिंग और बिजली बिल संबधित विषय में शिकायत दर्ज करायी जिसके समाधान के लिए अधिशासी अभियन्ता को तत्काल फोन द्वारा उक्त मामले की जांच के निर्देश दिए गए। केवल्यधाम निवासी महिला रचना राय जिन्हें पथरी का आप्रेशन कराना था किन्तु धन के अभाव के चलते नही करा पाई उन्हें तत्काल CMO से बात करके उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।

जनसुनवाई के दौरान अनेक मामलो का निस्तारण संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल प्रभाव से निस्तारित करवाया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालु" अपने वाराणसी प्रवास के दौरान प्रत्येक सोमवार को संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे। यह जानकारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने दी है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3380


सबरंग